Toyota Glanza CNG 2022

Toyota Glanza CNG 2022 लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, डिटेल्स

Toyota Glanza CNG 2022: लांच से पहले ही टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के फीचर लीक हो चुके है. इस कार में कस्टमर को ओवर-द-एयर (OTA) ऑडियो अपडेट Arkamys ऑडियो सिस्टम 360 डिग्री के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके साथ ही पार्किंग कैमरा ऑटो फोल्ड विंग मिरर ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर लेदर दिया जाएगा. इतना ही नही, इसमें रैपिड स्टीयरिंग क्रूज़ कंट्रोल, यूवी प्रोडक्ट ग्लास, एलईडी डीआरएल और एलईडी फोग लैंप भी शामिल होगा.

Toyota Glanza CNG 2022 वेरिएंट्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Toyota Kirloskar Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza CNG 2022) प्रीमियम हैचबैक का CNG वर्जन लॉन्च करने जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट की फीचर लीक हो गए है. बता दें कि लीक हुए दस्तावेजों में Toyota Glanza CNG के तीन वेरिएंट्स – S, G और V है. इन सभी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भो लगा होगा. इस कार का सेटअप 6,000rpm पर 76bhp की पावर जनरेट करता है. टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी कार में 5 स्पीड के गियर बॉक्स होंगे.

Toyota Glanza CNG
Toyota Glanza CNG

Toyota Glanza CNG 2022 टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीँ Toyota Glanza CNG 3990mm लंबी,1745mm चौड़ी,1500mm है. इसका व्हीलबेस 2520mm का है. इस नए मॉडल में हैचबैक के तीनों सीएनजी वेरिएंट में 1450kgs का GVW दिया जायेगा.

Toyota Glanza CNG 2022 लीक फीचर्स

इसमें आकर्षक फीचर्स के लिहाज से Arkamys ऑडियो सिस्टम, ओवर-द-एयर (OTA) ऑडियो अपडेट, 360 डिग्री के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रहेगा. कार के शौक़ीन लोगों के लिए Toyota Glanza CNG में पार्किंग कैमरा, ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटो फोल्ड विंग मिरर, लेदर रैपिड स्टीयरिंग, यूवी प्रोडक्ट ग्लास, क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी डीआरएल और एलईडी फोग लैंप आदि खूबियाँ है. इन्टरनेट पर लीक हुए आंकड़ों के अनुसार, Toyota Glanza CNG का यह मॉडल 1.2-लीटर और चार-सिलेंडर के पेट्रोल इंजन के साथ ही इस कार को संचालित किया जाएगा. इससे पेट्रोल मोड में rpm और CNG मोड में 6,000rpm पर 76bhp का पावर जनरेट होगा. यह मोटर केवल फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा होगा.

यह भी पढ़ें –

टाटा, महिंद्रा, हुंडई 3 ब्रैंड न्यू कार एंट्री, बुकिंग 21,000 रु से शुरु

Maruti Suzuki Alto: पेश है देश की सबसे सस्ती कार

Heileo H100 इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में हुई लॉन्च, ये है खासियत!

Next Post

Akshara Singh MMS Leaked: प्राइवेट वीडियो लीक होने पर अक्षरा ने तोड़ी चु्प्पी, कहा...

Sat Sep 17 , 2022
Akshara Singh MMS Leaked: भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह का इंटरनेट पर एक एमएमएस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इन […]
Akshara Singh MMS Leaked viral video

You May Like

Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony
Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan