Chhattisgarh Congress 2nd List released for assembly election

Chhattisgarh Congress 2nd List: दूसरी सूचि जारी, नौ विधायकों और एक पूर्व मंत्री को किया बाहर

Chhattisgarh Congress 2nd List: कांग्रेस अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट्स हैं। सात सीटों के लिए कांग्रेस की सूची अभी विचाराधीन है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची में 53 उम्मीदवारों की सूची से नौ विधायकों और एक पूर्व मंत्री को बाहर कर दिया गया है.

इनमें मनेंद्रगढ़ से विनय जयसवाल, प्रतापपुर से पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह, लैलूंगा से चक्रधर सिदार, बिलाईगढ़ से चंद्रदेवराय, रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, धरसीवां अनिता योगेंद्र शर्मा, जगदलपुर से रेकचंद जैन, पाली तनहारा से मोहित केरकेट्टा शामिल हैं। , सामरी. चिंतामणि महाराज का टिकट काट दिया गया.

इससे पहले कांग्रेस ने अनंतिम सूची में आठ विधायकों के टिकट काट दिए थे. इसके साथ ही अब तक कुल 18 विधायकों के टिकट रद्द हो चुके हैं. सात संसदीय सीटों के लिए अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.

“कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की सूची में दिग्गज कांग्रेस नेता मितीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा का नाम भी शामिल है.” इस पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक दुर्ग शहर से अरुण वोरा उम्मीदवार हैं. वोरा इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं.

कांग्रेस ने अपनी इकाई के वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह को पटलगांव निर्वाचन क्षेत्र से, विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम से और शैलेश पांडे को बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया। इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. के नाम शामिल थे. सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता।

प्रधान मंत्री बगरू अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र पाटन से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजय बगरू से चुनौती मिल रही है। वहीं उपमुख्यमंत्री सिंह देव को भी मौजूदा अंबिकापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Chhattisgarh Congress 2nd List: प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी

राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ग्रामीण दुर्गा नगर से, कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती शहर से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागन शहर से टिकट मिला है।

छत्तीसगढ़ की 90 संसदीय सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। फिलहाल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है. पिछले राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस 68 सीटों के साथ 15 साल बाद सत्ता में लौटी थी. वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में 15 सीटें जीतीं.

इंडिया न्यूज़ (India News) और Pure Politics की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

MP Assembly Election 2023: सिंधिया का लिस्ट में नाम नहीं होने पर, कांग्रेस ने कसा तंज

Congress Candidates List Chhattisgarh: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, किसको कहाँ से मिला टिकट?

MP Congress Candidates List: कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, छिंदवाड़ा से कमलनाथ लड़ेंगे चुनाव