Deh Vyapar Khajrana Indore: इंदौर शहर में आए दिन देह व्यापार (Sex Racket) से सम्बंधित मामले सामने आते रहते है. हाल ही में इंदौर के खजराना इलाके की एक बिल्डिंग से पुलिस ने 6 महिलाओं को पकड़ा है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में महिलाओं को दुसरे शहरों से यहाँ लाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था.
स्थानीय रहवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में कारवाई की है. सुचना मिलने पर टीआई दिनेश वर्मा ने टीम के साथ स्कीम नंबर 94 में मनोरमा बिल्डिंग पर छापामार कार्रवाई की गई.
उक्त स्थान से छह महिलाऐं पूजा, खुशबू, हेमलता, सफिया, निशा और रेजिना को पकड़ लिया गया है. इनमे से दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की बताई गई हैं. फिलहाल पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है. पकड़ी गई सभी महिलाएं खजराना एरिया के आसपास ही किराए के घर में रह रही हैं. ऐसा बताया जाता है कि हेमलता नामक महिला ने यहां सभी को देह व्यापार के लिए बुलाया था.
Deh Vyapar Khajrana Indore छापामार कारवाई
छापामार कारवाई में पुलिस ने फ्लैट से सरदार पुत्र मानसिंह और एक अन्य आरोपी आकाश पुत्र मंगलसिंह (ग्राहक) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस को यहां छानबीन में कमरे से आपत्तिजनक सामग्री, लगभग 7 हजार रुपए नगद और अन्य सामान को भी जब्त किया है.
इंदौर क्राइम न्यूज़ (Indore Crime News) की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –