Delhi Metro Dance Video goes viral on social site Insta Duupdates

Delhi Metro Dance Video: मेट्रो ट्रेन में लड़के ने किया पोल और बेली डांस, यात्री बोले…

Delhi Metro Dance Video: डीएमआरसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के बाद भी दिल्ली मेट्रो विडियो लोग विडियो बनाना बंद नही कर रहे है. हल ही में सोशल मीडिया पर एक युवा लड़के का पोल डांस, बेली डांसिंग और बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए विडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली मेट्रो में कुछ समय पहले ही विडियो वायरल हुआ था जिसमे एक पति ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था. दिल्ली मेट्रो में ऐसे कई रील, शॉर्ट्स और अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है. दिल्ली मेट्रो के एक रेड लाइन के ट्रेन में एक युवा ने बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किया.

इस अनोखे नृत्य ने सभी यात्रीगण का ध्यान खींच लिया. इस डांस से ट्रेन में एक रोमांचक माहौल बन गया. ये वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की उपस्थिति के समय की यादें ताजा हो गईं. वहीँ दूसरी तरफ, युवा पीढ़ी नौकरी-नौकरशाही की भागदौड़ में भी कैसे अपने जीवन के सुखद पलों का आनंद ले सकती है.

इस विडियो से ये साफ़ जाहिर होता है. इस प्रकार की एक्टिविटी जीवन में रंगीनी और आनंद देती है. दिल्ली मेट्रो में युवाओं की यह साहसी पहल एक मनोरंजन का स्रोत भी बन सकती है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है.

Delhi Metro Dance Video: पोल डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DU Updates (@duupdates)

दिल्ली शहर में आए दिन कुछ न कुछ ने होता रहता है. इसी मामले में यह दिल्ली मेट्रो का डांस विडियो सामने आया है. आपको बता दे कि Duupdates इन्स्टाग्राम अकाउंट से इस विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अब तक इस विडियो को 9884 बार देखा जा चूका है.

इंडिया न्यूज़ (India News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Viral Video Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, पति ने कहा- ‘जा OYO चली जा’

Delhi Metro Dance Video goes viral on social site Insta Duupdates
Delhi Metro Dance Video goes viral on social site Insta Duupdates