Delhi Metro Singing Video goes viral on Insta social media

Delhi Metro Singing Video: युवाओं ने गाया ऐसा गाना कि झूम उठे यात्री

Delhi Metro Singing Video: दिल्ली मेट्रो रेल सफर के साथ-साथ गाने-बजाने, रिल्स बनाने, विडियो, फोटोग्राफी करने और अश्लील हरकतें करने का अड्डा बन गई है. यात्रियों के लिए सरकार ने कई कानून बनाए है, लेकिन जब बात मनोरंजन की आती है, तो सब कुछ नजरअंदाज कर दिया जाता है.

हाल ही में सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया गया है. इस विडियो में कुछ युवा गाना गा रहे है. दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज @arjun_bhowmick से 11 सितंबर को पोस्ट किया गया था. इस वायरल विडियो के कैप्शन में लिखा था – “मांगा जो मेरा है जाता क्या तेरा है… दिल्ली मेट्रो सिंगगिंग रिएक्शन…” फ़िलहाल ये विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस Instagram Video को अब तक 24 लाख व्यूज और 4 लाख 23 हजार 740 लाइक्स मिल चुके हैं.

कुछ दिनों पहले भी एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे मेट्रो ट्रेन में लड़के ने पोल और बेली डांस कर यात्रियों का खूब मनोरंजन किया था. वहीँ एक दुसरे विडियो में दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई थी पत्नी, और पति ने कहा था ‘जा OYO चली जा.’

25 दिसम्बर 2002 से दिल्ली मेट्रो हुई थी शुरू

आपको बता दे कि दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली में 2002 से शुरू हुई थी, और सफलतापूर्वक चल रही है. मजदुर वर्ग से लेकर नौकरी करने वाले हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. वहीँ बीते 4 सितंबर को तो यात्रियों की संख्या 71.03 लाख तक पहुंच गई थी. यह भी दिल्ली मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया था. जनसँख्या और यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ता है. आइल साथ ही मेट्रो में मेट्रो के अंदर अनुशासन को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं.

मेट्रो ट्रेन के शुरुआती दिनों में सफ़र करना काफी आरामदायक होता था. यात्री भी अनुशासन बखूबी पालन करते थे. लेकिन अब मेट्रो में हंगामा, लड़ाई-झगड़े और अश्लील हरकतें बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं, अब मेट्रो ‘रीलबोजों’ का अड्डा भी बन गई है . हाल ही में युवा लड़कों की एक टोली का वीडियो सामने आया है. इन युवाओं ने मेट्रो कोच को एक मंच में तब्दील कर दिया है.

इस विडियो को 1000 से ज्यादा कमेंट भी मिल चुके है. सफ़र कर रहे यात्रियों और यूजर्स ने इन युवाओं के टैलेंट की जमकर तारीफ़ की है. दूसरी तरफ एक कमेंट में लिखा कि “मेट्रो को पता नहीं क्या बना दिया है!” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट लिया कि – और वो बोल-बोल कर थक जाते हैं कि मेट्रो में संगीत ना बजाए.

Delhi Metro Singing Video: ‘आज दिन चढ़ेया…’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Bhowmick (@arjun_bhowmick)

इस वायरल इंस्टाग्राम रील में आप देख सकते हैं कि युवा लड़कों की एक टोली दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही है. एक युवक गिटार बजा रहा है. ये सभी मेट्रो कोच के ज्वाइंट पर खड़े हुए हैं. ये सभी युवक सैफ अली खान की मूवी ‘लव आज कल’ (2009) का हिट सॉन्ग ‘आज दिन चढ़ेया…’ गाना गा रहे है. जैसे ही वह ‘मांगा जो मेरा है जाता क्या तेरा है…’ गाना शुरू करता है तो कोच का माहौल बदल जाता है. यात्रा कर रहे लोग लड़कों की इस परफॉर्मेंस को इंजॉय करने लगते है. ऐसे अन्य विडियो भी आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट में मेट्रो में हुनर दिखाते हुए देख सकते हैं.

इंडिया न्यूज़ (India News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Viral Video Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, पति ने कहा- ‘जा OYO चली जा’

Delhi Metro Dance Video: मेट्रो ट्रेन में लड़के ने किया पोल और बेली डांस, यात्री बोले…

Delhi Metro Singing Video goes viral on Insta social media
Delhi Metro Singing Video goes viral on Insta social media