Donald Trump Autograph Video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोवा में चुनावी कैंपेन के दौरान एक महिला वेटर को सिने पर ऑटोग्राफ दिया. ऐसा करने पर लोगों ने ट्रम्प की आलोचना शुरू कर दी है.
डोनाल्ड ट्रम्प का विवादों से चोली-दामन का साथ है. वे किसी न किसी कारण से विवादों में घिरे रहते है. कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रम्प पर अमेरिकी एडल्ट फिल्मों के स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने का मामला भी सामने आया था. पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प पर आरोप है कि वे स्टॉर्मी डेनियल्स को अपने संबंधों को छुपाने के लिए पैसे दे रहे थे.
Donald Trump Autograph Video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों आगामी चुनाव की तैयारी में व्यस्त है. लेकिन चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण जनता उनकी आलोचना कर रही है. दरअसल, ट्रम्प अमेरिका के लोवा में अपना चुनावी कैंपेन कर रहे थे, इस दौरान वे एक रेस्तरां में पहुंचे. इस रेस्तरां में एक महिला वेटर ने ट्रंप से अपना ऑटोग्राफ देने की विनती की, उन्होंने ऐसा ही किया और उस लेडी को ऑटोग्राफ दे दिया. लेकिन उन्होंने उस महिला को सीने पर ऑटोग्राफ दे दिया. हालांकि उस महिला वेटर ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.
ट्रम्प के इस व्यवहार को लेकर, उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फ़िलहाल, सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने किसी महिला के सीने पर ऑटोग्राफ दिया है. इससे पहले ट्रम्प ने 2015 में चुनावी कैंपेन के दौरान एक महिला के सीने पर ऑटोग्राफ दिया था.
Donald Trump Autograph Video Credit – Twitter
Watch Trump act completely inappropriately with woman at Iowa campaign stop. Anyone surprised? pic.twitter.com/KWm6WFRWVL
— Mike Sington (@MikeSington) September 21, 2023
46 प्रतिशत जनता ट्रंप को चाहती है राष्ट्रपति बनाना
आपको बता दे कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर चुनावी कैंपेन कर रहे हैं. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के के साथ देश के कोने-कोने में प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में हुए अमेरिका की क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी सर्वे के अनुसार, अमेरिका की 46 प्रतिशत जनता ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहती हैं. वहीँ, सर्वे के एक सवाल में पूछा गया कि देश को “राष्ट्रीय संकट” से निकालने के लिए कौन अच्छे से निकाल पाएगा? इस के जवाब में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप का साथ दिया, और 44 प्रतिशत ने बाइडेन ले पक्ष में मत दिया.
वर्ल्ड न्यूज़ (World News) और USA Today की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –