Holi Colour Removing Tips freaky funtoosh

Holi Colour Removing: अब बिंदास खेलो होली

Holi Colour Removing Tips चुनाव का खुमार अब उतर चूका है और देश पर अब होली का रंग चढ़ने वाला है. होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, ऐसे में पूरा देश होली खेलने की तैयारी कर रहा है.
 
होली खेलने में मजा भी बहुत आता है, लेकिन यह सब मजा उस समय गायब हो जाता है जब कोई केमिकल युक्त रंग आप पर डाल दे और उससे आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुँचता है. ऐसे में होली के दिन अपनी त्वचा को रंगों से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देते है.

Holi Colour Removing Tips


*
होली घर के बाहर मनाया जाने वाला त्यौहार है वो भी दिन में. ऐसे में होली खेलने से आधे घंटे पहले सनस्क्रीन लोशन अपने पूरे शरीर पर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा को धूप से नुकसान नहीं होगा.

*
रंगों से बालों को बचाने के लिए हेयर क्रीम इस्तेमाल करे. हाथ पैरों और चेहरे पर अच्छी तरह माईस्चराइजर का उपयोग करें.

*
अगर बालों में हेयर क्रीम इस्तेमाल न करना चाहे तो नारियल तेल का इस्तेमाल करे.

*
होलीखेलने के दौरान अपने बालों को खुला न छोड़े.
* होली के दिन हलके कपडे पहने, ताकि आराम से होली खेल पाएं.

*
होली के दिन आप चश्मा भी पहन सकते हो. इससे आपकी आंखे और रंगों से सुरक्षित रहेगी और यह फैशन का काम भी करेगा.

*
होली खेलने के बाद वैसे तो रंग आसानी से निकल जाता है, लेकिन कुछ रंग बच जाता है तो उस पर क्रीम लगाकर कुछ समय बाद उसे गीली रुई की मदद से निकाल लें.

*
इसके अलावा रंग निकालने के लिए आप बेसन या स्क्रब की मसाज का इस्तेमाल भी कर सकते हो.
 

Holi Colour Removing Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *