Indore Job Fair 2023:मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पहली बार अनपढ़ बेरोजगारों के लिए 31 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह ख़बर अपने आप में सराहनीय है. जी हाँ, अब तक आपने पढ़े-लिखे बेरोजगार लोगों के लिए जॉब फेयर के बारे में सुना होगा. लेकिन इंदौर सिटी में बिना पढ़े -लिखे लोगों के लिए रोजगार मेला लगाया गया. इंदौर में आयोजित इस रोजगार मेले के जरिए पहली बार सैकड़ों अनपढ़ बेरोजगारों को नौकरियां दी गई.
आधुनिक तकनीक के दौर में देशभर में छोटी-बड़ी कंपनियों को पढ़े-लिखे इम्प्लॉइज के साथ ही अनस्किल्ड लोगों की भी जरूरत होती है. इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार देना था. इसके लिए इंदौर में 31 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया गया था. इस मेले के माध्यम से तकरीबन 343 अशिक्षित बेरोजगारों को नौकरियां मिली है. सबसे खास बात, इनको 1 अगस्त 2023 से काम पर भी लगा लिया गया है. बैटरी बनाने वाली दो कंपनियों ने सबसे ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को रोजगार के लिए चयनित किया है.
Indore Job Fair 2023: आपको बता दे कि इंदौर शहर में आयोजित इस रोजगार मेले में लगभग 12 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए आई थीं. इस मेले में कंपनी के प्रतिनिधियों ने 500 से ज्यादा युवाओं का इंटरव्यू लिया. इस मेले के माध्यम से 343 लोग चयनित होकर आज से नौकरी ज्वाइन भी कर चुके हैं.
इस जॉब फेयर में कई युवाओं को पैकेजिंग, मार्केटिंग, सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट, बीमा, सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर, सुरक्षा गार्ड, लीडर, और टेलीकॉलर, आदि के पदों पर भर्ती किया गया. वहीँ, इनमे से कुछ अशिक्षित युवाओं को सुबह स्टाफ विल के माध्यम से प्लांट पर भेज भी दिया गया है, जहां उनकी भी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है.
इस बेरोजगार मेले की खास बात यह है कि, ट्रेनिंग के शुरुआत में ही अशिक्षित युवाओं को लगभग 11 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन मिलने लगेगा. इस रोजगार मेले के चलते युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह है, खासकर जिन्हें नौकरी मिल गई है. आज वे लोग बेहद खुश नजर आए.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में हर माह रोजगार मेला आयोजित किया जाता है. लेकिन, पहला बार इस मेले में अशिक्षित युवाओं को भी नौकरी के लिए बुलाया गया. अगर आप भी शिक्षित या अशिक्षित बेरोजगार है, तो इस जॉब फेयर में आकर एक अच्छी नौकरी पा सकते है.
करियर गाइडेंस (Career Guidance) सरकारी नौकरी (Government Jobs) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –