Kullu Building Collapse Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में 4 बहुमंजिला बिल्डिंग देखते ही देखते मिटटी का ढेर हो गई। लेकिन किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।
Kullu Building Collapse Video: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मीडिया रिपोर्ट ANI के मुताबिक, कुल्लू जिले में बरसात के चलते एक चार मंजिला इमारत सहित कुल तीन भवन जमींदोज हो गए हैं।फ़िलहाल इस प्राकृतिक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस भयानक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने इन बिल्डिंग को पहले ही खाली करवा दिया था। वहीँ आनी बस स्टैंड में 2-3 बिल्डिंग के ऊपर अभी भी खतरा बना हुआ है।
आनी बस स्टैंड की घटना
ये वायरल वीडियो आनी बस स्टैंड का है, जहां इमारतों के पीछे से लैंडस्लाइड हो रही थी। इन इमारतों को हालत को देखते हुए इन्हें पहले ही खाली करवा दिया गया था। बीते गुरुवार को देखते ही देखते यह चार मंजिला घर पूरी तरह से जमीदोंज हो गया। वहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। दूसरी ओर जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाई है, उसका कहना है कि बिल्डिंग के ऊपर अभी भी लोग हैं। ऐसी हालत में अफरा तफरी भी देखने को भी मिल रही है।
बिल्डिंग पहले ही खाली करवा ली थी
गिरी हुई एक बिल्डिंग में पहले कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी ईमारत में SBI बैंक चलाया जा रहा था। खतरे को देखते हुए जुलाई माह में भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पहले ही खाली करवा दिया था। हिमाचल प्रदेश में इस बार बरसात में भारी तबाही हुई है। वहीँ कुछ तस्वीरें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सामने आ रही है। शिमला में भी बारिश से कहर का आलम है।
Kullu Building Collapse Video: अब तक 11 लोगों की मौत
#WATCH | Landslide strikes a temple building in Shimla following heavy rainfall in the area, operation underway to rescue stranded persons
(Video source: Police) pic.twitter.com/MVYxIS9gt3
— ANI (@ANI) August 14, 2023
video courtesy-ANI
इस भारी बरसात के कारण पिछले 24 घंटे में दो बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही मंडी जिले में बादल फटने की दो घटनाएं भी सामने आई है। हिमाचल में भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। ऐसे में आवागमन बहुत ही बाधित हो रहा है।
इंडिया न्यूज़ (India News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –