Morocco Earthquake Death Toll increases up to 820 live video

Morocco Earthquake Death Toll: मोरक्को भूकंप का Live Video देखकर, आपकी रूह काँप उठेगी

Morocco Earthquake Death Toll: मोरक्को में बीते शुक्रवार को देर रात जबरदस्त भूकंप के झटकों से लोगों की नींदे उड़ गई. रिएक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है.

Morocco Earthquake Death Toll: 672 से बढ़कर 820

मोरक्को के गृह मंत्री के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हो गई है. वहीँ, घायलों की संख्या कम से कम 672 बताई जा रही हैं. पीएम मोदी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया और मोरक्को की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

Morocco Earthquake: अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में बताया जा रहा है. ये भूकंप इतना खतरनाक था कि मोरक्को काँप उठा है.

जानकारी के अनुसार मोरक्को में शुक्रवार की रात जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई है. वहीँ, मोरक्को के गृह मंत्री ने कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या 820 हो गई है. जबकि कम से कम 672 घायल हैं. भारतीय पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके दुख जताया और मोरक्को की मदद करने का भरोसा दिया है.

मोरक्को में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या पहले 632 बताई थी, लेकिन ताजा आंकड़ों में बढ़कर 820 हो गई है. इस भूकंप में मरने वालों में आधे से ज्यादा अल-हाऊज और तरूडांट प्रांत के निवासी हैं.

Morocco Earthquake Live Video: भीषण भूकंप

video courtesy-BNO News Twitter

इसके साथ ही मोरक्को के अजीलाल, उआरजजाते, चिचाउआ और यूसुफिया प्रांत के है. इसके अलावा मरक्केश, अगादीर और कैसाब्लांका इलाके में भी मौतों को दर्ज किया गया है. उपरोक्त जगहों पर घायलों की संख्या 329 दर्ज की गई है, जबकि 51 लोगों की हालत अभी नाजुक है.

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र बिंदु पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में बताया गया है. यहां तीव्र झटके स्थानीय समयानुसार देर रात तकरीबन 11.11 बजे महसूस किए गए थे.

Morocco Earthquake पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप में लोगों की मौत को लेकर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत इस मुश्किल वक्त में हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है.

इतना ही नही, प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में अपने भाषण की शुरुआत में भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘ इस मुश्किल घड़ी में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है और हम उन्हें हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं.’’

वर्ल्ड न्यूज़ (India News) और Morocco Earthquake की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Next Post

PM Rishi Sunak Akshardham Video: मुझे हिंदू होने पर गर्व है, मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये गिफ्ट

Sun Sep 10 , 2023
PM Rishi Sunak Akshardham Video: भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 Summit के दौरान यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति […]
PM Rishi Sunak Akshardham Video goes viral while G20 Summit

You May Like

Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan