MP Assembly Election 2023 bjp releases candidates 2nd list

MP Assembly Election 2023: सिंधिया का लिस्ट में नाम नहीं होने पर, कांग्रेस ने कसा तंज

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन इस सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं है. फ़िलहाल इस लिस्ट में पार्टी ने 3 केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों को टिकट दिया है.

MP State Election 2023: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. सेकंड लिस्ट में 7 सांसद और तीन केंद्रीय मंत्री सहित कुल 39 नाम शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से निशाना साधा है.

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने कसा तंज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा कि ‘बीजेपी ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा है. वहीँ, श्रीमंत से श्री अंत तक.’ पार्टी के कद्दावर नेताओं को टिकट देने पर कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में कहा, हार को सामने देख कर रावण ने अहिरावण, कुंभकर्ण, मेघनाद सबको युद्ध में उतार दिया था. बस दूसरी लिस्ट में यही हुआ है.’

आपको बता दे कि कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. राजेश मिश्र के इस्तीफे को शेयर करते हुए कहा, दूसरी सूची आते ही इस्तीफों की शुरुआत हो गई है.

बीते सोमवार यानी 25 सितंबर को बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में कुल 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम दिए हैं. इस लिस्ट को मिलाकर बीजेपी ने अब तक मध्य प्रदेश के 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम उजागर किए हैं. लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया हैं. साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता- कैलाश विजवर्गीय

दूसरी और कैलाश विजवर्गीय को उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम देखकर काफी हैरानी हुई है. उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी ने मुझे इस चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिये थे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पार्टी के इस फैसले से मैं दुविधा में था. वहीँ, दूसरी लिस्ट के जारी होने पर मैं हैरान हूँ. अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूँ. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

इंडिया न्यूज़ (India News) और Pure Politics की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

 Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Viral Video Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, पति ने कहा- ‘जा OYO चली जा’

Rahul Gandhi Flying Kiss Video: राहुल गांधी ने संसद में दी फ्लाइंग किस तो क्यों भड़कीं स्मृति ईरानी?