Netflix Online Cloud Gaming starts testing in canada and uk

Netflix Online Cloud Gaming: ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में नेटफ्लिक्स की एंट्री

Netflix Online Cloud Gaming:  नेटफ्लिक्स के उपाध्यक्ष माइक वर्दु ने हाल ही में एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि वे जल्द ही ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे है. कुछ चुनिन्दा टेलीविज़न पर यूनाइटेड किंगडम और कनाडा कुछ सदस्यों के लिए सिमित बीटा परिक्षण की शुरुआत करने जा रहे है.

ऑनलाइन गेम के शौक़ीन लोगों के लिए बेहद खास खबर लेकर आए है. DW-Made For Minds वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ऑनलाइन गेम की दुनिया में एक बड़ा कदम रखने जा रहा है. बड़ा दे कि कंपनी ने अपने ‘क्लाउड स्ट्रीम गेम’ का पहला सार्वजनिक परीक्षण भी शुरू कर दिया है.

फ़िलहाल ये गेम कुछ चुनिन्दा टीवी सेट, और टीवी से जुड़े यंत्रों के साथ नेटफ्लिक्स डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे. परीक्षण के अंतर्गत दो गेम ले जा सकेंगे. इन गेम्स में नाईट स्कूल स्टूडियो का ऑक्सेनफ्री और मोल्यूज माइनिंग एडवेंचर भी होंगे.

बता दे कि नाईट स्कूल स्टूडियो नेटफ्लिक्स का खुद का गेमिंग स्टूडियो है. जबकि मोल्यूज माइनिंग एडवेंचर एक रत्न-खनन आर्केड गेम है. नेटफ्लिक्स खेल उपाध्यक्ष के मुताबिक, कनाडा और यूके में नेटफ्लिक्स के उपभोक्ता ही ऑनलाइन गेम्स का आनंद ले पाएंगे.

Netflix Online Cloud Gaming बीटा फेज

कंपनी को बीटा फेज में किसी परीक्षण को लेकर प्रतिक्रियाएं यदि अच्छी मिलती हैं तो ये फीचर ज्यादा लोगों के लिए पेश किए जाएंगे. उपाध्यक्ष वर्दु ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, “अगले कुछ हफ्तों में नेटफ्लिक्स डॉट कॉम के माध्यम से समर्थित ब्राउज़रों पर PC और MAC पर भी एक सीमित बीटा परीक्षण शुरू होगा.”

फ़िलहाल कनाडा और यूके में ये टेस्ट शुरूआती दिनों में “सदस्यों की छोटी संख्या” के साथ शुरू होगा. आपको बता दे कि कंपनी ने पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में मोबाइल गेमिंग शुरू किया था.

ऐसी विशेष टेक स्टोरीज़, टॉप सीक्रेट्स, विश्व समाचार, दिलचस्प तथ्य और मनोरंजन समाचार से नवीनतम फेसबुक अपडेट पाने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश के फेसबुक पेज को लाइक करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। आपको समय-समय पर प्रकाशित लेखों की सूचनाएं आपके मोबाइल पर मिलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: 5G फ़ोन हुआ लांच, जानिए क्या है कीमत और खासियत

Netflix Online Cloud Gaming starts testing in canada and uk
Netflix Online Cloud Gaming starts testing in canada and uk