PM Rishi Sunak Akshardham Video goes viral while G20 Summit

PM Rishi Sunak Akshardham Video: मुझे हिंदू होने पर गर्व है, मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये गिफ्ट

PM Rishi Sunak Akshardham Video: भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 Summit के दौरान यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा की और कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व हैं.

G20 Summit Delhi 2023 Live: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समय-समय पर अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाते रहे हैं. बात चाहे पीएम बनने से पहले की हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद की, उन्होंने कई बार यह कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि हिंदू धर्म में उनकी कितनी आस्था है. दरअसल, रविवार सुबह (10 सितंबर 2023) सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां वह 45 मिनट तक रहे.

PM Rishi Sunak Akshardham Video: मुझे हिंदू होने पर गर्व है

video credit- ANI Twitter

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे. उनकी पूजा बहुत देर तक चली. इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि हमारे पास समय कम है लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे?

उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की. ज्योतिंद्र ने आगे बताया कि हमने आज जो देखा वह पूरी तरह से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी.

पीएम ऋषि सुनक को मंदिर का मॉडल किया गिफ्ट

वहीँ, ज्योतिंद्र दवे ने जानकारी में बताया कि हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.

अपनी ‘हिंदू’ होने पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके.

हिंदू होने पर जताया गर्व ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था.”

इंडिया न्यूज़ (India News) और G20 Summit की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Viral Video Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, पति ने कहा- ‘जा OYO चली जा’

G20 Summit Delhi 2023: सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, जानिए कौन-कैन होंगे शामिल?

Next Post

Novak Djokovic Net Worth: नोवाक जोकोविच की संपत्ति जानकार, आपके होंश उड़ जाएँगे

Mon Sep 11 , 2023
Novak Djokovic Net Worth 2023: सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में यूएस ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर […]
novak djokovic net worth is 240 million in 2023 makes people surprised

You May Like

Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan