priest marriage viral video noida from shiv temple gejha village

Priest Marriage Viral Video Noida: पुजारी ने मंदिर मे की शादी फिर सुहागरात मनाई, अब सरकार पहुंची थाने

Priest Marriage Viral Video Noida: नॉएडा के थाना फेस-2 में एक पीड़ित महिला ने गेझा गांव में शिव मंदिर के पुजारी के खिलाफ धोखेबाजी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि बदमाश पुजारी ने उसके साथ मंदिर में 7 जुलाई 2023 को शादी की थी. इतना ही नही, मंदिर परिसर में बने एक कमरे मे पुजारी ने उसके साथ सुहागरात भी मनाई थी.

Priest Marriage Viral Video नॉएडा न्यूज़

Tricity Today मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के अगले दिन उस पुजारी ने महिला को घर जाने के लिए कहा. उक्त पीड़ित महिला का ये आरोप है कि पुजारी अब उसे अपने पास नही रखना चाहता है. पीड़िता का उस मंदिर के पुजारी पर ये भी आरोप है कि पुजारी ने 13 जुलाई को उसे मंदिर में बुलाया था.

एक अन्य महिला के साथ मिलकर उसके साथ मंदिर में मारपीट भी की गई. फिलहाल सोशल मीडिया पर पुजारी और महिला की मंदिर मे शादी करने की एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दे कि ब्यूटी सरकार पुत्री तपन सरकार निवास स्थान सेक्टर-93 ने थाना नॉएडा के फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उक्त पीड़िता के मुताबिक, गेझा गांव में स्थित शिव मंदिर के एक पुजारी जिसका नाम महंत जगदीश्वर दास है. इस पुजारी ने 7 जुलाई 2023 को शिव मंदिर में उसके साथ शादी रचाई थी. इसके साथ ही उसी मंदिर में बने एक कमरे में अगले दिन यानी 8 जुलाई को दास ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

Priest Marriage Viral Video Noida ट्विटर पर देखें

Video Courtesy – Tricity Today 

इस मामले में पीड़िता का यह भी आरोप है कि बीती 13 जुलाई को जगदीश्वर दास ने उसे फोन करके मंदिर में बुलाया था. पुजारी ने उसे कहा कि, “तुम अपनी मांग का सिंदूर किसी को भी नहीं दिखाओगी. और हां, हमारे बीच में जो कुछ भी हुआ वो किसी को नहीं बताओगी.” जानकारी में पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि पुजारी ने कविता नामक महिला से उसकी पिटाई करवाई.

नॉएडा क्राइम न्यूज़ (Noida Crime News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Madeline Pantoja: Texas Woman Found Mysteriously Dead; Policy Say…