Rahul Gandhi Flying Kiss: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बुधवार (9 अगस्त 2023) को अपने विचार रखे. उनके बोलने के दौरान उन्होंने सदन में फ्लाइंग किस उछाला तो सदन में हंगामा हो गया. जवाब में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी आलोचना की और कहा की यह शर्मनाक बात है.
Rahul Gandhi Flying Kiss पर स्मृति ईरानी की प्रतिकिया
राहुल गाँधी के इस व्यवहार पर बीजेपी की महिला सांसदों ने लोक सभा स्पीकर के पास लिखित में शिकायत कर दी. बीते बुधवार यानी 9 अगस्त 2023 को लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया. वे अपना भाषण खत्म कर संसद से बाहर चले गए. इसके बाद सदन में बोलने के लिए खड़ी हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आलोचना करते हुए कहा, ‘मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का अवसर मिला उन्होंने असभ्यता का परिचय दिया है.
उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया है. संसद में उन्होंने फ्लाइंग किस उछाला, जबकि महिलाएं भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी (Misogynist Man) व्यक्ति ही कर सकता है. इस तरह का गरिमा विहीन आचरण इस सदन में कभी नहीं देखा गया. यह उस खानदान के लक्षण हैं जिसको सदन और पूरे देश ने देखा है.’
Video Courtesy-ANI News
इस मामले में यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने कहा यह सामान्य व्यवहार है. शिवसेना की ओर से यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जब राहुल गांधी ने ऐसा किया तब मैं ‘विजिटर गैलरी’ में ही मौजूद थी. राहुल जी ने सहजता में साथी सांसदों के प्रति सिर्फ प्यार के भाव को व्यक्त किया. बीजेपी पार्टी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए उसको मोहब्बत हजम नहीं हो रही है.”
Rahul Gandhi Flying Kiss Video की सच्चाई
मीडिया चैनल इंडिया टुडे के अनुसार, राहुल गांधी जब अपना भाषण खत्म किया और संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये थे. वे कागजों को उठाने के लिए नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस बात पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ ‘फ्लाइंग किस’ उछाल दिया और फिर वे वहां से बाहर निकल गये.
इंडिया न्यूज़ (India News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –