Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान राज्य के सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का शुभारंभ किया था. इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन (Free Smartphone Scheme) दिए जाने थे. वहीँ राज्य की महिलाएं भी लम्बे समय से मोबाइल पाने का इंतजार कर रही हैं. अब राज्य सरकार ने स्मार्टफोन बांटने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को सचिव आनंदी द्वारा आदेशों को जारी किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिलाा मुखिया को इंटरनेट सहित स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के लिए ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ की घोषणा की गई थी. अब सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए इसका नाम बदलकर “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना” रखा दिया है.
राजस्थान सरकार इस योजना के मध्यम से प्रथम चरण में करीब 40 लाख महिला लाभार्भियों को स्मार्टफोन और डाटा सिम देगी. इस कार्य के लिए कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और विशेधाधिकारी को आगामी 10 अगस्त से शिविर लगाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Rajasthan Free Smartphone Scheme और मुफ्त इन्टरनेट
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में महंगाई राहत कैंप के दौरान किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि 25 जुलाई 2023 से महिलाओं को स्मार्ट फोन दे दिए जाएंगे. इस योजना के तहत पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाना है. वहीँ, फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल की इंटरनेट सेवाएं भी मुफ्त दी जाएगी.
प्योर पॉलिटिक्स (Pure Politics) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –