seema haider top secrets exposed by pakistani reporter salman saif

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Seema Haider Top Secrets exposed by Pakistani Reporter Salman Saif: पाकिस्तान से दुबई और वहां से नेपाल के रास्ते अपने हिंदुस्तानी आशिक के लिए भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. दोनों देशों के रिपोर्टर्स से जो जानकारियां निकलकर सामने आई है, वे काफी दिलचस्प है. आज हम आपको सीमा हैदर के ऐसे टॉप सीक्रेट्स बताएँगे, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.

Seema Haider Top Secrets-1

पिछले कुछ दिनो से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का नाम मीडिया में काफी सुर्ख़ियों में है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पाकिस्तान में उसके एक नही, बल्कि कई चाहने वाले है. इसका बात का खुलासा पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने किया है.

Seema Haider Top Secrets-2

सीमा हैदर नामक ये महिला भारत में अपने पब्जी पार्टनर सचिन मीणा से दिल लगा बैठी है. एक अन्य पाकिस्तानी YouTube रिपोर्टर ने सीमा के पुराने पब्जी पार्टनर जो पिछले 2 साल से उसके साथ गेम खेल रहा था. उसने रिपोर्टर को बताया कि सीमा पब्जी गेम और क्रिकेट की बहुत दीवानी है. भारत में आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2023 में है. बकौल पाकिस्तानी पब्जी पार्टनर, सीमा ने ये सब ड्रामा वर्ल्ड कप देखने के लिए किया है. सीमा वर्ल्ड कप देखने के बाद फिर अपने पति जो दुबई में है, उसके पास चली जाएगी.

Seema Haider Top Secrets-3

पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर नामक महिला पब्जी पार्टनर सचिन मीणा को अपना पति बता रही है. वह अपने चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आ गई है. आपको बता दे कि सीमा हैदर फिलहाल यूपी एटीएस की निगरानी में हैं. एटीएस टीम सीमा और सचिन से लगातार गहन पूछताछ कर रही है. इस घटनाक्सरम में सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर के इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर तमाम वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इन सभी वायरल वीडियो में सीमा अपने भारतीय प्रेमी सचिन संग हिंदी गानों पर रोमांस करती दिखाई दे रही हैं.

Seema Haider Top Secrets-4

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Seema Haider (@seemasachin_indian)

सबसे मजेदार बात, सीमा हैदर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड सभी वीडियो में वे सचिन के साथ हिंदी गानों पर रोमासं करती दिखाई दे रही हैं. इसके आलावा आप रील्स में सीमा को डांस करते हुए भी देख सकते है. उनके लेटेस्ट वायरल हो रहे वीडियो में सीमा सचिन के गाल पर किस भी करती हैं. इस चुंबन से सचिन को शर्म आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर सीमा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं.

इंडिया न्यूज़ (India News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

. Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

seema haider top secrets exposed by pakistani reporter salman saif
seema haider top secrets exposed by pakistani reporter salman saif