Twitch streamer Kai Cenat American Youtuber

Twitch streamer Kai Cenat: लोकप्रिय ट्विच स्ट्रीमर काई सेनट हिरासत में, देखें विडियो

Twitch Streamer Kai Cenat: लोकप्रिय ट्विच स्ट्रीमर काई सेनट को न्यूयॉर्क शहर के यूनियन स्क्वायर में Free Gift देने के लिए हिरासत में ले लिया है. इस मामले की वजह आपको हैरान कर देगी. जी हाँ, मुफ्त उपहार के चलते इस इलाके में बहुत ही भारी संख्‍या में लोग जमा हो गए थे.

Twitch Streamer Kai Cenat: एनबीसी 4 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेमस ऑनलाइन स्ट्रीमर और सोशल मीडिया प्रभावित (Social Media Influencer) करने वाले काई सेनेट को उसके कुछ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. स्थानीय एनवाईपीडी विभाग के हेड जेफरी मैड्रे ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की कर है, लेकिन उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, भीड़ में से कुछ लोगों द्वारा हिंसक व्यवहार भी किया. लोकल पुलिस ने अंत में सभा को गैरकानूनी सभा घोषित करने से पहले सेनेट को पार्क से हटा दिया था.

उपरोक्त रिपोर्ट में कहा गया है, कि ट्विच स्ट्रीमर सीनेट (Twitch Streamer Kai Cenat) ने अपने Online Followers को यूनियन स्क्वाॅयर पर आने के लिए कहा था. इन लोगों का वहां पर मुफ्त प्लेस्टेशन कंसोल और उपहार कार्ड वितरित करने का था. लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने के कारण वहां पर हंगामा हो गया. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सावधानी से सीनेट को भारी भीड़ से बाहर निकाल लिया.

Twitch Streamer Kai Cenat का यूट्यूब विडियो

इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, कि विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि लगभग 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीँ, पकड़े गए लोगों में से 30 को किशोर बताया गया है. आपको बता दे कि सेनेट एक फेमस ट्विच स्ट्रीमर और यूट्यूबर हैं, जो 2018 से ऑनलाइन कंटेंट बनाते आ रहे हैं. काई सेनेट एक लाख से अधिक फॉलोवर्स के साथ अब तक के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला ट्विच स्ट्रीमर हैं.

यूनाइटेड स्टेट्स न्यूज़ (USA News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

 Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

Former CM Oommen Chandy Death: 2 बार CM और 12 बार विधायक, ऐसा था ओमान चांडी का राजनीतिक सफर

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज