Viral Video Bhopal Dog Sultan was hanged by trainer on the gate

 Viral Video Bhopal Dog: 10 मिनट तक तड़पता रहा सुल्तान, घटना सीसीटीवी में कैद

 Viral Video Bhopal Dog: कुत्ता मारा गया. घटना एमपी के भोपाल की है. यहां तीन डॉग हैंडलर्स ने एक खास नस्ल के कुत्ते को मार डाला. उनका कहना है कि ट्रेनर ने कुत्ते को गेट से लटका दिया। कुत्ता मारा गया. घटना एमपी के भोपाल की है. यहां तीन डॉग हैंडलर्स ने एक खास नस्ल के कुत्ते को मार डाला.

जाहिर तौर पर एक डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट से लटका दिया। इस कुत्ते को पाकिस्तान से आयात किया गया था. नरेश जयसवाल शराब कारोबारी हैं. वह वेयरहाउस रोड, काला पीपल मंडी, शेजापुर में रहता है। उन्होंने पाकिस्तानी बुली (आलसेशियन कुत्ता) नामक नस्ल का कुत्ता खरीदा था। उसे सुल्तान कहा जाता था।

उन्होंने इसे तीन लोगों को ट्रेनिंग के लिए दिया. प्रत्यर्पित किए गए लोगों के नाम रवि, नेहा तिवारी और तरुण दास हैं। तीनों कंपनियों के प्रशिक्षण केंद्र हैं। इसके लिए नीलेश जयसवाल ने 1 मई 2023 को इस कुत्ते को एक ट्रेनिंग सेंटर को सौंप दिया. नीलेश जयसवाल ने 13,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से इसका खर्च उठाया. प्रशिक्षण सितंबर में समाप्त होने वाला है।

नीलेश जयसवाल सितंबर में अपना कुत्ता ले गए, लेकिन रवि ने यह कहकर कुत्ता देने से इनकार कर दिया कि अभी प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ है। नीलेश जयसवाल के मुताबिक, 9 अक्टूबर को रवि ने फोन किया और कहा कि उनका कुत्ता सांस नहीं ले रहा है।

Viral Video Bhopal Dog: कुत्ते को गेट पर लटका कर दे दी फांसी

नरेश जयसवाल ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करने का अनुरोध किया। शाम को जब नरेश शाजापुर सेंटर पहुंचे तो देखा कि कुत्ता मर चुका है। बाद में कुत्ते का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

20 अक्टूबर को नरेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने सेंटर के सर्विलांस कैमरे चेक किए तो सारी सच्चाई सामने आ गई. तीनों कुत्ते गेट पर लटके हुए थे. पुलिस इस कृत्य के कारणों की जांच कर रही है। (Source – Crimetak)

क्राइम न्यूज़ (Crime News) की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Mahadev Online Gaming App में धराए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, थाईलैंड और UAE से भी कनेक्शन

Priest Marriage Viral Video Noida: पुजारी ने मंदिर मे की शादी फिर सुहागरात मनाई, अब सरकार पहुंची थाने