Viral Video Bulandshahr Teacher : बुलंदशहर के शिकारपुर जिले की शिक्षिका प्रभा नेगी का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्राथमिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बाते कि इन मैडम की कई रील्स वायरल हो चुकी हैं, जिनमे कुछ रील्स स्कूल में ही बनाई गई हैं.
Viral Video Bulandshahr Teacher: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) के एक स्कूल में आपत्तिजनक रील बनाने वाली एक टीचर का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला शिकारपुर जिले के गांव रिवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय बताया जा रहा है.
इस विद्यालय में नौकरी करने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक रील इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इतना ही नही, शिक्षिका को रील बनाने का जुनून भी ऐसा है कि ये भी भूल गईं कि वे स्कूल में पढ़ाने आती है, न कि फिल्मी गानों और कॉमेडी की रील बनाने.
इन मैडम की हद तो तब हो गई जब इन्होने क्लास रूम में रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया. आपको बता दे कि शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक डांस और कॉमेडी के बहुत से वीडियो सोशल साईट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
स्कूल में रिल्स बनाने पर शिक्षिका प्रभा नेगी निलंबित
ऐसे में स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए (B.A.S.) से लिखित में शिकायत की है. इस शिकायत पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि शिक्षिका प्रभा नेगी की ऐसी कई रील्स वायरल हैं. जिनमे से कुछ रील्स स्कूल में ही बनाई गई हैं. इस मामले में हमारे पास रिपोर्ट आई है. इसके बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही टीचर के खिलाफ दो लोगों की कमेटी बनाकर जांच भी करवाई जा रही है.
Viral Video Bulandshahr Teacher
बुलन्दशहर में विधायलय में रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल।
क्लास रूम में बनाई रील्स हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल।
शिकारपुर के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका।
शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित। @UPGovt
@ pic.twitter.com/dFjeqqr0bG— anubhav sharma (@anubhav57502441) September 14, 2023
विडियो सोर्स – अनुभव शर्मा ट्विटर
स्कूल में ऐसे विडियो बनाकर शिक्षिका प्रभा नेगी अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड करती-रहती हैं. जब स्कूल परिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर दूसरे शिक्षकों ने देखा तो इस पूरे मामले की बीएसए से शिकायत कर दी. फ़िलहाल, बीएसए ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही धिकारी ने कहा है कि अगर टीचर दोषी पाए गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इंडिया न्यूज़ (India News) और बुलंदशहर की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –