Viral Video Bulandshahr Teacher prabha negi dance video reels goes viral on social media

Viral Video Bulandshahr Teacher: क्लास रूम में बनाती थी आपत्तिजनक रिल्स, निलंबित

Viral Video Bulandshahr Teacher : बुलंदशहर के शिकारपुर जिले की शिक्षिका प्रभा नेगी का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्राथमिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बाते कि इन मैडम की कई रील्स वायरल हो चुकी हैं, जिनमे कुछ रील्स स्कूल में ही बनाई गई हैं.

Viral Video Bulandshahr Teacher: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) के एक स्कूल में आपत्तिजनक रील बनाने वाली एक टीचर का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला शिकारपुर जिले के गांव रिवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय बताया जा रहा है.

इस विद्यालय में नौकरी करने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक रील इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इतना ही नही, शिक्षिका को रील बनाने का जुनून भी ऐसा है कि ये भी भूल गईं कि वे स्कूल में पढ़ाने आती है, न कि फिल्मी गानों और कॉमेडी की रील बनाने.

इन मैडम की हद तो तब हो गई जब इन्होने क्लास रूम में रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया. आपको बता दे कि शिक्षिका प्रभा नेगी की आपत्तिजनक डांस और कॉमेडी के बहुत से वीडियो सोशल साईट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

स्कूल में रिल्स बनाने पर शिक्षिका प्रभा नेगी निलंबित

ऐसे में स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए (B.A.S.) से लिखित में शिकायत की है. इस शिकायत पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि शिक्षिका प्रभा नेगी की ऐसी कई रील्स वायरल हैं. जिनमे से कुछ रील्स स्कूल में ही बनाई गई हैं. इस मामले में हमारे पास रिपोर्ट आई है. इसके बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही टीचर के खिलाफ दो लोगों की कमेटी बनाकर जांच भी करवाई जा रही है.

Viral Video Bulandshahr Teacher

 

विडियो सोर्स – अनुभव शर्मा ट्विटर

स्कूल में ऐसे विडियो बनाकर शिक्षिका प्रभा नेगी अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड करती-रहती हैं. जब स्कूल परिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर दूसरे शिक्षकों ने देखा तो इस पूरे मामले की बीएसए से शिकायत कर दी. फ़िलहाल, बीएसए ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही धिकारी ने कहा है कि अगर टीचर दोषी पाए गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इंडिया न्यूज़ (India News) और बुलंदशहर की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Viral Video Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, पति ने कहा- ‘जा OYO चली जा’

Viral Video Bulandshahr Teacher prabha negi dance video reels goes viral on social media
Viral Video Bulandshahr Teacher prabha negi dance video reels goes viral on social media