blast yemen

Yemen Aden Airport Blast: 26 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Yemen Aden Airport Blast video: सोशल मीडिया पर यमन में हुए बम ब्लास्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाल ही में बनी यमन में नई सरकार जब सऊदी अरब आई तो अचानक अदन एयरपोर्ट पर जानलेवा हमला हो गया।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि इस भीषण हमले में मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस घातक हमले में अब तक लगभग 26 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दे कि अदन गृहयुद्ध से जूझ रहे यमन के अदन एयर पोर्ट पर हुए इस भीषण हमले ( Yemen Aden Airport Blast ) में 26 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है

दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब सऊदी अरब समर्थित गठबंधन सरकार के नेता एयरपोर्ट पर अपने हवाई जहाज से उतर रहे थे। ये सभी नेता सऊदी अरब सरकार से बातचीत करके लौट रहे थे। ख़बरों की माने तो यमन और सऊदी अरब ने इस जान लेवा हमले के लिए ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीँ दूसरी तरफ, हूती विद्रोहियों ने इस हमले से इंकार किया है।

इस विस्फोट ( Yemen Aden Airport Blast ) का लाइव वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन से पिछले कई सालों से लड़ रहे हूती विद्रोहियों के पास अब बेहद घातक हथियार, मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन आ गए हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले इस गृहयुद्ध में शामिल एक धडे़ ने अदन शहर में अपने शासन की घोषणा भी कर दी थी। चूँकि यह संगठन दक्षिणी यमन में स्वायत्तता देने की मांग कर रहा है। विमान में प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमलिक भी मौजूद थे। माह दिसंबर की शुरुआत में सऊदी अरब ने यह ऐलान किया था कि उसने इस ग्रुप TSTC और राष्ट्रपति अब्दरब्बूह मंसूर हादी के बीच समझौता कराया है।

इस मामले में बताया जा रहा है कि विमान में प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमलिक और यमन में सऊदी अरब के राजदूत अल जबेर भी मौजूद थे। इस हमले ( Yemen Aden Airport Blast ) में शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि अदर एयर पोर्ट के पास हुए इस भीषण हमले में मोर्टार, रॉकेट या ड्रोन या इन सभी का इस्तेमाल किया गया है।

वर्ल्ड न्यूज़ (World News) और Yemen Latest Updates की ऐसी ख़ास खबरों को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Seema Haider Top Secrets: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खोले सीमा के दंग कर देने वाले कई राज

Morocco Earthquake Death Toll: मोरक्को भूकंप का Live Video देखकर, आपकी रूह काँप उठेगी

Next Post

हरिद्वार कुम्भ 2021: कोरोना का भय दिखाकर महाकुंभ की भव्यता खत्म करना अनुचित है

Fri Jan 1 , 2021
हरिद्वार कुम्भ 2021: एक तरफ दुनिया में कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार कुम्भ मेले की तैयारी शुरू […]
kumbh 2021

You May Like

बेमिसाल सेंचुरी: Top 10 Secrets about rishabh Pant | India vs England प्रभु येशु के 10 रहस्य: Who is Yeshu Masih
Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan