Asia Cup 2022 IND vs PAK

Asia Cup 2022 IND vs PAK: आज होगा भारत-पाकिस्तान का धांसू मुकाबला, ये रही Team 11 के खिलाड़ियों की लिस्ट

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त से हो चूका है. आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 15वीं बार मुकाबला शुरू होने जा रहा है. इस से पहले 14 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 5 और भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की हैं. वहीँ एक मुकाबले का कोई नतीजा नही निकला है.

Asia Cup 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. बीते शनिवार रात को श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच में मैच का मुकाबला काफी शानदार हुआ. वहीँ, दिनांक 28 रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी पारी की शुरूआत करेंगी. ये दोनों टीमें शाम 7.30 बजे एक-दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी . आपको बता दे कि ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इतिहास में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज तक जितने भी मैच शाम को हुए हैं, उनमें अधिकतर मैचों में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है. मौसम के चलते रात में यहां हल्की औंस गिरने लगती है, जिसके कारण गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पढता है. इस मैदान में शुरुआत में तेज गेंदबाजों और फिर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. इसके साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. प्रायः मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. फिलहाल दुबई में इस समय भयानक गर्मी हो रही है. सबसे खास बात यहां शाम को भी तापमान 35 डिग्री के आसपास रहता है.

Asia Cup 2022 IND vs PAK खिलाडियों की लिस्ट-

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें –

Video: मैच के दौरान पाक टीम को मधुमक्खियों ने काटा, काँप उठे खिलाड़ी

MS Dhoni का पंडित लुक हुआ वायरल, नए विज्ञापन में नया अंदाज