India vs australia Prohibited Roots in Indore ODI cricket 2023

India vs australia Prohibited Roots: जनता इन मार्गों का उपयोग न करें, ये रूट रहेंगे बंद

India vs australia Prohibited Roots: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितम्बर 2023 को इंदौर के ​​​​होलकर स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मैच के चलते इंदौर में कई रास्ते बंद रहेंगे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमो के बिच आज कड़ा मुकाबला शुरू होगा. इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला ये 7वां वनडे मैच है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों टीमों के खिलाड़ी शनिवार शाम मोहाली से इंदौर पहुंच चुके है.

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी केएल राहुल ने इंदौर पहुंचने से पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘Mohali (Done) Indore, next’ लिखकर पोस्ट किया. ये दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे अपने होटल पहुंचीं. होटल स्टाफ दोनों टीमों का गर्मजोशी से स्वागत किया. आपको बता दे कि भारतीय टीम होटल रेडिसन में जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को मैरियट होटल में ठहराया गया है.

India vs australia Prohibited Roots: ये रूट रहेंगे बंद

इंदौर केहोलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे. शहर में लोगों को काम-काज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए शहर प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी बनाया है. इस प्लान के माध्यम से लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र की जानकारी रहेगी, और उन्हें कहाँ से आवाजाही करना है.

ये व्यवस्था दिनांक 24 सितम्बर सुबह 11 बजे से मैच समाप्त होने तक ही लागू होगी. जनता असुविधा से बचने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों और सिटी बस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकते हैं.

सुबह 11 से 3 बजे और मैच खत्म होने के 1 घंटे पहले तक ट्रैफिक डायवर्शन

पासधारक वाहनों और सिटी बस को छोड़कर अन्य सवारी वाहन रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे.
वहीँ, गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाले वाहन ढक्कनवाला कुंआ से मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते है.
रीगल चौराहे से एमजी रोड और हाईकोर्ट की ओर जाने वाले वाहन मधुमिलन के लिए जा सकते हैं.
विजय नगर से इंडस्ट्री हाउस और राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाने वाले वाहन, एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा परदेशीपुरा एवं सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता पहुँच सकते हैं.
रीगल काहुराहे से पलासिया जाने के लिए रीगल से व्हाइट चर्च से एबी रोड का उपयोग कर सकते है.
इसके अलावा, मालवा मिल होते हुए जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाने वाले पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं.
शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे की तरफ से लेंटर्न चौराहा जाने वाले लोग बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
क्रिकेट देखने वाले दर्शकों के लिए सिटी बसें घंटाघर एवं हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी. फिर वे यहां से स्टेडियम तक पैदल जा सकेंगे.
हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की तरफ से आने वाले लोग जंजीरवाला चौराहा से स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे.
साथ ही लेंटर्न की ओर से आने वाले दर्शक पैदल स्टेडियम पहुंच सकते हैं.

पासधारी वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान

पासधारी वाहनों को छोड़कर बाकि सभी वाहनों का आवागमन स्टेडियम की तरफ प्रतिबंधित रहेगा.
पार्किंग व्यवस्था: विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा रहेगी. पासधारी वाहनों की एंट्री घंटाघर की ओर से होगा.
जबकि स्टेडियम के अंदर और बाहर आई.टी.सी. अभय प्रशाल में पार्किंग कर सकते है.
पासधारी वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से रहेगा.
अन्य वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, बाल विनय मंदिर स्कूल और जीएसआईटीएस के साथ पंचम की फेल में होगी.

आम जनता इन मार्गों का उपयोग न करें

मालवा मिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग.
पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग.
गीताभवन से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग.
मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग.
इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहा, एलआईजी से पलासिया जाने वाले रोड.

क्रिकेट दर्शकों के लिए पार्किंग व्यवस्था

विवेकानंद स्कूल पार्किग, बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग, अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग और यशवन्त क्लब पार्किंग केवल पासधारकों के लिए रहेगी.
जी. एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किंग, बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग और पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग सभी के लिए रहेगी.

ऐसी विशेष Cricket News in Hindi, खेल समाचार, सेलेब टॉप सीक्रेट्स, विश्व समाचार, दिलचस्प तथ्य, मनोरंजन समाचार और न्यू यूएसए अपडेट पढने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश के फेसबुक पेज को लाइक करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। आपको समय-समय पर प्रकाशित लेखों की सूचनाएं आपके मोबाइल पर मिलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें…

. AEW Dynamite Results 2023: सुपरस्टार ने चीटिंग से जीती चैंपियनशिप, Jon बुरी तरह हुए लहूलुहान

. FIFA Women World Cup 2023: महिला फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइज मनी