India vs Pakistan Live Cricket: एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दर्शक इस शानदार मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फ्री में लाइव देख सकते हैं.
India vs Pakistan Live Cricket एशिया कप की पूरी जानकारी
India vs Pakistan Live Cricket Asia Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप 2023 का आगाज हो चूका है. अब तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. क्रिकेट के दीवाने इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह एशिया कप ‘वनडे फॉर्मेट’ में खेला जा रहा है. आपको बता दे कि वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होगी. दोनों टीमें 2019 वनडे विश्व कप में एक दुसरे के खिलाफ खेली थीं. इस एशिया कप में क्रिकेट प्रेमी भारत-पाक का मैच फ्री में लाइव देख पाएंगे. लेकिन कैसे?
India vs Pakistan मैच कब और कहां खेला जाएगा?
क्रिकेट का बेहतरीन मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दे कि भारतीय समय के अनुसार, इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीँ टॉस 2:30 पर उछाला जाएगा.
सबसे कहस बात इस मैच को टीवी पर लाइव देख पाएंगे. जी हाँ, भारत-पाक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीँ, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मोबाइल के ज़रिए फ्री में लाइव देख पाएंगे.
वनडे में भारत से आगे है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, इनमे से पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है. दुआरी तरफ भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर.
ऐसी विशेष India vs Pakistan Live Cricket Asia Cup 2023, खेल समाचार, सेलेब टॉप सीक्रेट्स, विश्व समाचार, दिलचस्प तथ्य और मनोरंजन समाचार से नवीनतम यूएसए अपडेट प्राप्त करने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश के फेसबुक पेज को लाइक करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। आपको समय-समय पर प्रकाशित लेखों की सूचनाएं आपके मोबाइल पर मिलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें…
. AEW Dynamite Results 2023: सुपरस्टार ने चीटिंग से जीती चैंपियनशिप, Jon बुरी तरह हुए लहूलुहान
. FIFA Women World Cup 2023: महिला फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइज मनी