Marnus Labuschagne Video Viral

Marnus Labuschagne: आउट देने से पहले पवेलियन लौटे मार्नस लाबुशेन, अब वीडियो हो रहा वायरल

Marnus Labuschagne Video Viral: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का शेफील्ड शील्ड वाला वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में एक अजीब घटना घटित हुई है. इस क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने क्वीसलैंड के ओर से खेलते हुए शानदार 127 रनों की शतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. आपको बता दे कि ये उनका 24वां प्रथम श्रेणी शतक था. इस मैच में लाबुशेन के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है.

स्पोर्ट्स रिपोर्ट के अनुसार, 127 रन पर बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन पीटर सिडल की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए थे. इस में सबसे खास बात यह हुई कि लाबुशेन ने अंपायर के आउट का संकेत देने के पहले ही पवेलियन की और लौट गए. फ़िलहाल लाबुशेन की इस इमानदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस को लाबुशेन की ये इंसानियत बहुत पसंद आ रही है. वहीँ, क्रिकेट फैंस इस इमानदारी के लिए लाबुशेन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पीटर सिडल की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए. क्वीसलैंड के बल्लेबाज लाबुशेन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए नजर आए. मैच में उन्होंने 234 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 127 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस पारी में आउट होते हुए भी फैंस का दिल जीत लिया है और यह साबित कर दिया कि क्रिकेट अभी भी एक जेंटलमैन गेम है.

Marnus Labuschagne Video Viral

Marnus Labuschagne Video Viral: वास्तव में मैच के 93वें ओवर के चौथी गेंद पर तस्मानिया के गेंदबाज पीटल सिडन ने लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया था. इस एलबी में सबसे खास बात ये थी कि लाबुशेन ने अंपायर के आउट देने का इंतजार नहीं किया और वे अंपायर के आउट सिग्नल देने से पहले ही पवेलियन लौट गए. क्रिकेटर लाबुशेन के इस शानदार गेस्चर के बाद लोग उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से कर रहे हैं. ज्ञात हो कि गिलक्रिस्ट को भी उनकी इमानदार खेल भावना के लिए क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद करते है.

खेल जगत (Cricket News) की ऐसी ख़ास और लेटेस्ट खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Video: मैच के दौरान पाक टीम को मधुमक्खियों ने काटा, काँप उठे खिलाड़ी