MS Dhoni New Advertisement: MS धोनी क्रिकेट के साथ ही विज्ञापन जगत में भी काफी धूम मचा रहे है. हाल ही में सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम (Instagram) पर उनका पंडित वाला विज्ञापन बहुत पसंद किया जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पूर्व भारतीय कप्तान, वर्तमान में सीएसके की कमान संभाला रहे है.
MS Dhoni New Advertisement: वर्तमान में सीएसके की बागडोर संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की सोशल मीडिया ख़बरें वायरल होती रहती है. फिलहाल धोनी की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. इस फोटो में धोनी का लुक एक पंडित के लिबाज में दिखाई दे रहा है. उन्होंने पिला कुर्ता और हाथ में माला पहन राखी है. यह धोनी के नए एड का शूट है.
इससे पहले भी क्रिकेटर धोनी कई नामी कंपनियों जैसे इंडिगो पेंट्स, गोडैडी, भारत मैट्रिमोनी, मास्टरकार्ड इंडिया, सुमाधुरा ग्रुप, स्निकर्स इंडिया, ओरिएंट, नेटमेड्स डॉट कॉम, साउंडलॉजिक, वार्डविज़, एसआरएमबी स्टील, लावा, एमएस धोनी द्वारा स्पोर्ट्सफिट, सेवन, जेड ब्लैक अगरबत्ती, गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, रीबॉक , एक्साइड लाइफ़ इंश्योरेंस, पेप्सिको, बूस्ट, झारखंड राज्य, एमिटी यूनिवर्सिटी, स्पार्टन स्पोर्ट्स, एयरसेल, टीवीएस, वीडियोकॉन डी2एच, सोनाटा, सेलो, सियाराम्स, इंडिया सीमेंट्स के विज्ञापन में नजर आ चुके है.
आपको बता दे कि आने वाली 15 अगस्त 2022 को क्रिकेट स्टार धोनी अपनी रिटायरमेंट के 2 साल पूरे कर लेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था. गौरतलब है कि धोनी आईपीएल में सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
MS Dhoni New Advertisement Instagram
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने पिछले सीजन में सीएसके की कप्तानी भी छोड़ दी थी. लेकिन कप्तान जडेजा के कमजोर प्रदर्शन के कारण, धोनी को कप्तानी फिर से मिल गई. आने वाले सीजन में भी महेंद्र सिंह धोनी ही कप्तान रहेंगे. ख़बरों की माने तो ये सीजन उनका बतौर क्रिकेटर शायद आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन आप अपने प्रिय क्रिकेटर धोनी का जलवा विज्ञापनों और टीवी में देखते रहेंगे.