Airtel 365 validity plan

Airtel 365 Validity Plan: हर महीने रिचार्ज कि झंझट से छुटकारा, फ्री कालिंग भी…

Airtel 365 Validity Plan: एयरटेल 365 की वैलिडिटी यानी लम्बी अवधि रिचार्ज प्लान में आपका स्वागत है. जी हाँ, अगर आप हर महीने अपना मोबाइल रिचार्ज कराने से परेशान हो चुके है, तो ये खबर आपके लिए खास है. आज हम आपको एयरटेल के कुछ ऐसे ही प्लान के बारे में बताने रहे हैं.

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान (Airtel 365 Validity Plan) आपके लिए लेकर आई है. एयरटेल ने अपने ग्राहकों की आसानी को देखते हुए हर तरह के रिचार्ज प्लान पेश करता है. ऐसे कस्टमर जिनको कम वैलिडिटी या फिर कम डेटा वाला प्लान चाहिए उनके लिए भी कई विकल्प है. जिन लोगों को लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान चाहिए एयरटेल कंपनी उनके लिए कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करती है.

अगर आप भी हर महीने मोबाइल रिचार्ज से निजात पाना चाहते हैं, तो हम आपको एयरटेल के कुछ खास प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते है. आपको बता दे कि आप एयरटेल के इन किफायती प्लान में 200 रुपये महीने से भी कम खर्च में पूरे सालभर (365 दिन) की वैलिडिटी पा सकते है. बात करते है, एयरटेल के 1799 रुपये वाले प्लान के बारे में, जो एक सालाना प्लान है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को पूरे 365 दिनों की फ्री वैलिडिटी मिलेगी.

Airtel 365 Validity Plan with free Wynk Music

वहीँ इस प्लान में ग्राहकों को सालाना 3,600 फ्री SMS भी मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि एयरटेल कस्टमर इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं. आपको इस प्लान में 1 साल की वैधता के साथ 24GB डेटा भी मिलेगा. आप इसमें डेटा खत्म होने के बाद डेटा के लिए डेटा प्लान वाला रिचार्ज करा सकते हैं. इस प्लान के तहत यूज़र्स Free Wynk Music और फ्री Hellotunes सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन का लुफ्त भी उठा सकते है. इसके साथ ही कस्टमर को FASTag 100 Rs. cashback भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें –

Social Media अकाउंट के साथ क्या होगा, मौत के बाद

Designer Products Online: Sweet memories of grandpa