फिल्म थॉर को लेकर पब्लिक रिस्पांस बहुत ही शानदार है। एडवांस टिकट बुकिंग के रेट 2000 रुपये तक पहुँच गए।
मार्वल स्टूडियोज की थॉर लव एंड थंडर में आप थॉर को एक्शन के साथ इश्क़-मोहब्बत करते हुए भी देख पाएंगे।
थॉर लव एंड थंडर फिल्म अमेरिका से पहले भारत में रिलीज़ की जा रही है। वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
क्रिश्चियन बेल विलेन का रोल लोगों को बेहद दिलचस्प और लाजवाब लग रह है, जो की कबीले-तारीफ है।
ट्विटर पर फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह है, वे ट्वीट करके अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है।
मुख्य भूमिका यानी लीड रोल में इस बार थॉर की जगह वलकैरी को रखा गया है, और यह बेहद रोचक भी है।
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक टाइका वाइटीटी ने किया है, जो फिल्म में साफ़ नज़र आता है।
थॉर फिल्म में कई दिग्गज और अनुभवी कलाकारों जैसे Russell Crowe और Pom Klementieff thor की अहम भूमिका है।
फिल्म को अंग्रेजी भाषा के साथ ही तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है।
थॉर लव एंड थंडर के रिलीज़ होने से पहले ही भारत में टिकट की एडवांस बुकिंग लगभग 150 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Watch More...