Valentine Day 2021: जानिये रोज डे पर लवर को कितने गुलाब दे

valentine
Valentine Day 2021: आज से वैलेनटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. वेसे तो वैलेनटाइन वीक पश्चिमी त्यौहार है, लेकिन भारत में भी यह खास लोकप्रिय है. आज का दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है.
 
Valentine Day 2021- प्यार को गुलाब का प्रतिक माना जाता है, इसलिए आज के दिन लोग गुलाब का फूल देते है.ज्यादातर लोग लाल गुलाब का प्रयोग करते है, लेकिन कुछ दूसरे रंगों के गुलाब का प्रयोग भी करते है. आइये जानते है गुलाब के किस रंग का क्या सन्देश होता है.
 
लाल गुलाब:- प्यार और इज्जत
पिंक गुलाब :- दया और सज्जनता
येलो गुलाब :- दोस्ती, वादा और नई शुरुआत
सफेद गुलाब :- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता
ऑरेंज गुलाब :- कामुक इच्छा और आकर्षण
काला गुलाब :- निधन, दुख या किसी से बिछड़ना
ग्रीन गुलाब :- जिंदगी, वृद्धि और उत्साह
 
इसके अलावा अगर आप यह सोच रहे हो कि आज अपने प्रेमी को कितने गुलाब के फूल दे तो हम आपको बता देते हैं कि गुलाब की संख्या का क्या मतलब होता है. इसके बाद आप खुद तय करले अपने प्रेमी को कितने गुलाब देना है.
 
एक गुलाब का मतलब होता कि वह आपके लिए लाखों में एक है.
दो गुलाब का मतलब दोनों के बीच बराबर और गहराई वाला प्यार है.
तीन गुलाब का मतलब आई लव यु
6 गुलाब का मतलब मैं तुम्हारी/तुम्हारा बनना चाहती/चाहता हूं
7 गुलाब का मतलब मैं तुम पर फिदा हूं
9 गुलाब का मतलब मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा/रहूंगी
10 गुलाब का मतलब आप मेरे लिए बिलकुल सही हो

 

11 गुलाब का मतलब मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ/करती हूँ

Rose Day Video

Valentine Day: क्यों मनाया जाता है प्यार का दिन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Secrets about Tina Turner Top 10 Secrets About Donna Adrian Gaines