OYO Hotel Indore: OYO होटल इंदौर में पुलिस की छापा मारकर योजना में 12 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए है। जानकारी के अनुसार, इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार (Indore Sex Racket Busted) का धंधा संचालित किया जा रहा था। यह मामला नवलखा में स्थित OYO Hotel चंदन प्लाजा का है। देह व्यापार मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए OYO Hotel Indore से देह व्यापार का भंडफोड़ किया है।
स्थानीय पुलिस ने इस होटल से 12 युवती-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्त में आई लड़कियां बिहार, दिल्ली व मध्यप्रदेश राज्य की बताई जा रही है। इस केस में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। भंवरकुआँ पुलिस को सूचना मिली थी कि OYO होटल चंदन प्लाजा (नवलखा स्थित) में काफी समय से अवैध गतिविधियां चल रही है, पुलिस ने इस होटल में दबिश देकर 12 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है।
OYO Hotel Indore मुखबिर से मिली सूचना
इंदौर के एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे (Indore Police) ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन प्लाजा OYO होटल (OYO Hotel Indore) में अवैध गतिविधियां चल रही है. जानकारी मिलते ही भंवरकुआ पुलिस की टीम ने छापा मारकर 6 लड़कियां समेत 12 लोगों को पकड़ा लिया, इसमें होटल संचालक व मैनेजर भी मिले हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से अश्लील धंधा OYO होटल में चलाया जा रहा था। इस कुकर्म में होटल का संचालक पुनित गौड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
देह व्यापार में लिफ्त पुनित फोन के माध्यम से लड़कियों को उपरोक्त राज्यों से इंदौर में बुलाता और फिर ग्राहकों तक भेजता था। फिलहाल, इंदौर पुलिस आरोपी विशाल काकड़े, राधे गुर्जर, पुनित गौड़, मोहित सांगले, जाकिर, व लड़कियों से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि भंवरकुआ पुलिस ने 2 दिन पहले ही नवलखा क्षेत्र से सेक्स रैकेट (Sex Racket) मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इंदौर स्थानीय जानकारी (Indore Local News) से सम्बंधित ख़बरें जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Freaky Funtoosh को लाइक और ट्विटर पर हमें फॉलो करें.
यह भी पढ़ें –